जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत में अफवाहों का दौर जारी है। ऐसे में घाटी को लेकर भ्रामक जानकारी देने वालों और अफवाह फैलाने वालों पर गृहमंत्रालय ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। गृहमंत्रालय ने 8 ऐसे लोगों के ट्विटर अकाउंट को बंद करने की सिफारिश की है, जो जम्मू-कश्मीर को लेकर भ्रामक जानकारी और अफवाहें फैला रहे हैं।
गौरतलब है, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद लगातार अलगाववादी संगठन घाटी को अस्थिर करने के लिए भ्रामक सूचनाएं फैला रहे हैं। जिनमें कुछ राजनेता और कुछ मीडिया चैनल भी हैं। सरकार खुफिया तंत्र लगातार सक्रिय है, जिससे घाटी में किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना न घटित हो और भारतवासियों की सुरक्षा की जा सके।